Tragic Road Accident Claims Life of Rohit Paswan in Ballia FIR Filed Against Unknown Driver वाहन से गिरकर हुई थी मौत, चालक पर मुकदमा, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Road Accident Claims Life of Rohit Paswan in Ballia FIR Filed Against Unknown Driver

वाहन से गिरकर हुई थी मौत, चालक पर मुकदमा

Balia News - बलिया के राजपूत नेवरी निवासी रोहित पासवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पिता अर्जुन पासवान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। रोहित को पैसे का लालच देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 10 April 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
वाहन से गिरकर हुई थी मौत, चालक पर मुकदमा

बलिया, संवाददाता। शहर के राजपूत नेवरी (गोशाला रोड) निवासी रोहित पासवान की मौत सड़क दुर्घटना में हुई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर-ट्राली चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मृतक के पिता अर्जुन पासवान ने पुलिस को बताया है कि मुहल्ले के आर्यन राम तथा उसके दोस्त डीजे संचालक जमुआं निवासी लालू पासी पैसे का लालच देकर रोहित को पांच अप्रैल को डीजे बजाने के लिए लेकर चले गये। सात अप्रैल को बक्सर (बिहार) जनपद के सिमरी थाना क्षेत्र के गंगौली के पास ट्रैक्टर-ट्राली से वापस लौटते समय वह गिर गया। उसके साथ मौजूद आर्यन ने फोन कर रोहित के घायल होने की सूचना दी गयी। इसके बाद हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि शुरुआती दौर में परिजन युवक की हत्या का आरोप लगा रहे थे। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हादसे में मौत होने की बात सामने आने के बाद पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बुधवार की रात एफआईआर दर्ज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।