ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा को रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें
ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। आसनसोल-पोरबंदर और हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल के बीच समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा, जो गर्मी...

जसीडीह प्रतिनिधि ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष तैयारी की है। यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने आसनसोल-पोरबंदर और हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आसनसोल और पोरबंदर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या- 09205 पोरबंदर-आसनसोल समर स्पेशल 10 और 17 अप्रैल 2 ट्रिप 8:50 बजे पोरबंदर से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 6:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या- 09206 आसनसोल-पोरबंदर समर स्पेशल 12 और 19 अप्रैल को 17:45 बजे आसनसोल से खुलेगी। अपनी यात्रा के तीसरे दिन 13:45 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। पूर्वी भारत से दिल्ली की ओर यात्रा करने वालों के लिए हावड़ा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन एक बड़ी राहत साबित होगी। ट्रेन नंबर- 03011 और ट्रेन नंबर- 03012 हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा समर स्पेशल अपने परिवर्तित मार्ग सीतारामपुर, धनबाद, कोडरमा के बदले सीतारामपुर, झाझा, जसीडीह, गया के मार्ग से होकर दो ट्रिप चलेगी। यह ट्रेन 11 और 12 अप्रैल को हावड़ा से तथा 13 और 14 अप्रैल को आनंद विहार से चलेगी। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के कोच होंगे, उनमें स्लीपर, एसी कोच शामिल होंगे। टिकटों की बुकिंग जल्द शुरू की जाएगी। यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र से टिकट बुक कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।