वनीश्री, साची, राजन, ऋचा और पूजा अव्वल
Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। 'वन और भोजन' पर प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रो. धनंजय यादव ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व...

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ‘वन और भोजन विषय पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. धनंजय यादव ने पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और पारिस्थितिकीय चुनौतियों की गंभीरता को समझाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉ. कविता सिंह ने ‘महुआ शीर्षक से एक मार्मिक कविता का पाठ किया, जो वन जीवन और आदिवासी संस्कृति के गहरे संबंध को दर्शाती है। वन और भोजन विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वनीश्री वैष प्रथम, उदीता गुप्ता द्वितीय, आकांक्षा चौरसिया तृतीय रहीं। इको फ्रेंडली ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता में साची पांडेय प्रथम, रश्दा रहमान द्वितीय, शिप्रा शुक्ला तृतीय रहीं। कविता प्रतियोगिता में राजन मिश्र प्रथम, रश्दा रहमान द्वितीय और ऐश्वर्या तृतीय रहीं। ‘विश्वविद्यालय परिसर में प्रकृति की खोज विषय पर आधारित मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में ऋचा वर्मा प्रथम, श्रेया यादव द्वितीय, प्रमेन्द्र सिंह तृतीय रहे। ‘किसी भी पर्यावरणीय मुद्दे पर आधारित वीडियो निर्माण प्रतियोगिता में पूजा यादव प्रथम, श्रुति नगर द्वितीय और ऋचा वर्मा तृतीय रहीं। इस अवसर पर डॉ. पतंजलि मिश्रा, डॉ. रुचि दुबे, डॉ. देवी प्रसाद सिंह, डॉ. अनामिका यादव, एवं डॉ. मनीष गौतम डॉ. शीलू कच्छप आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।