भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला बाइक जुलूस
Sonbhadra News - विंढमगंज में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीता मोड चौराहे से बाइक जुलूस निकाला। श्रवण गोंड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 8 साल बेमिसाल के नारे लगाए। भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और...
विंढमगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सलैयाडीह ग्राम पंचायत में सीता मोड चौराहे से बाइक जुलूस निकाला। श्रवण गोंड के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस में शामिल होकर 8 साल बेमिसाल के नारे लगाए। जुलूस काली मंदिर रोड, मुडीसेमर तिराहा, सुभाष तिराहा, हलवाई चौक से होते झारखंड बॉर्डर तक निकाला गया। इस दौरान भाजपा नेता श्रवण गोंड ने कहा कि देश को विश्व के मानस पटेल पर डबल इंजन की सरकार आज सोने की तरह चमका रही है। पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देशहित में कराए जा रहे तरह-तरह के योजनाओं से पूरा देश विकास की गति के साथ-साथ पूरे विश्व के मानस पटेल पर उभरता नजर आ रहा है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, मनीष मद्धेशिया, सुमित कांशकार, संजय गुप्ता, रवि जायसवाल, उपेंद्र श्रीवास्तव, कार्तिक चंद्रवंशी, अमन जयसवाल, संजीव गुप्ता, पंकज गोस्वामी, सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।