ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे फिल सॉल्ट हुए रन आउट, फैंस ने विराट कोहली को बताया गुनाहगार
- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट रन आउट हो गए। सॉल्ट दमदार पारी खेल रहे थे लेकिन कोहली और उनके बीच गलतफहमी होने के कारण सॉल्ट की पारी का अंत हुआ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। सॉल्ट और कोहली ने पावरप्ले में मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए थे। हालांकि बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा लेकिन वह रन आउट होकर मैदान से बाहर गए। चौथे ओवर में एक रन चुराने के प्रयास में फिल रन आउट हुए। हालांकि फैंस का मानना है कि कोहली की गलत कॉल की वजह से बेंगलुरु को नुकसान हुआ।
सॉल्ट के रन आउट होने पर आरसीबी की पारी लड़खड़ाई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। विराट कोहली भी 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट के आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को ट्रोल करते हुए नजर आए।
बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट शानदार फॉर्म में थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने दूसरे ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। इसके बाद अगले ओवर में मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई की। इस ओवर में सॉल्ट ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम गेंद पर कोहली स्ट्राइक पर थे और बाई के रूप में चार रन मिले। स्टार्क के ओवर में 30 रन बने।
इसके साथ ही बेंगलुरु ने आईपीएल के जारी सीजन में सबसे तेज टीम अर्धशतक बनाया। उन्होंने 3 ओवर में ही 50 रन पूरे किए। अक्षर पटेल के दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट की पारी का अंत हुआ। सॉल्ट ने एक रन चुराने का प्रयास किया लेकिन आधी क्रीज पर पहुंचने के बाद कोहली ने रन लेने से मना कर दिया और जब सॉल्ट पीछे मुड़े तो फिसल गए और जब तक वापस लौटते राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी थी। सॉल्ट ने 17 गेंद में 37 रन बनाए।