IPL 2025 fans slam Virat Kohli after Phil Salt get run out in rcb vs dc match ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे फिल सॉल्ट हुए रन आउट, फैंस ने विराट कोहली को बताया गुनाहगार, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 fans slam Virat Kohli after Phil Salt get run out in rcb vs dc match

ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे फिल सॉल्ट हुए रन आउट, फैंस ने विराट कोहली को बताया गुनाहगार

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुरुवार को सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट रन आउट हो गए। सॉल्ट दमदार पारी खेल रहे थे लेकिन कोहली और उनके बीच गलतफहमी होने के कारण सॉल्ट की पारी का अंत हुआ।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे फिल सॉल्ट हुए रन आउट, फैंस ने विराट कोहली को बताया गुनाहगार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई। सॉल्ट और कोहली ने पावरप्ले में मिचेल स्टार्क के एक ही ओवर में 30 रन बटोर लिए थे। हालांकि बेंगलुरु को पहला झटका फिल सॉल्ट के रूप में लगा लेकिन वह रन आउट होकर मैदान से बाहर गए। चौथे ओवर में एक रन चुराने के प्रयास में फिल रन आउट हुए। हालांकि फैंस का मानना है कि कोहली की गलत कॉल की वजह से बेंगलुरु को नुकसान हुआ।

सॉल्ट के रन आउट होने पर आरसीबी की पारी लड़खड़ाई और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। विराट कोहली भी 14 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट के आउट होने पर सोशल मीडिया पर फैंस कोहली को ट्रोल करते हुए नजर आए।

बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज फिल सॉल्ट शानदार फॉर्म में थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने दूसरे ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। इसके बाद अगले ओवर में मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई की। इस ओवर में सॉल्ट ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। अंतिम गेंद पर कोहली स्ट्राइक पर थे और बाई के रूप में चार रन मिले। स्टार्क के ओवर में 30 रन बने।

ये भी पढ़ें:ऋतुराज आईपीएल 2025 से हुए बाहर, धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

इसके साथ ही बेंगलुरु ने आईपीएल के जारी सीजन में सबसे तेज टीम अर्धशतक बनाया। उन्होंने 3 ओवर में ही 50 रन पूरे किए। अक्षर पटेल के दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट की पारी का अंत हुआ। सॉल्ट ने एक रन चुराने का प्रयास किया लेकिन आधी क्रीज पर पहुंचने के बाद कोहली ने रन लेने से मना कर दिया और जब सॉल्ट पीछे मुड़े तो फिसल गए और जब तक वापस लौटते राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी थी। सॉल्ट ने 17 गेंद में 37 रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |