Ruturaj Gaikwad ruled out of the IPL due to an elbow fracture MS Dhoni will lead CSK for the rest of the IPL ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से हुए बाहर, एमएस धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ruturaj Gaikwad ruled out of the IPL due to an elbow fracture MS Dhoni will lead CSK for the rest of the IPL

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से हुए बाहर, एमएस धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

  • चेन्नई के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एमएस धोनी जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से हुए बाहर, एमएस धोनी संभालेंगे चेन्नई सुपर किंग्स की कमान

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे। ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब बीच सीजन में धोनी को सीएसके की कमान संभालनी पड़ी है, इससे पहले आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा की जगह धोनी ने टीम की जिम्मेदारी ली थी। चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।

फ्लेमिंग ने गुरुवार को मीडिया को बताया, ‘’ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हैं। एम एस धोनी कप्तान होंगे।'' गायकवाड़ को जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोट लगी थी।

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने ऋतुराज की कप्तानी में सिर्फ एक मुकाबला जीता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था लेकिन उसके बाद से टीम ने लगातार चार मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें:कोहली के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी के फ्रेक्चर के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर हुए हैं। बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले सीजन भी उनकी कप्तानी में टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। इस बार भी टीम पांच मैच खेलते हुए सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टीम को पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं। धोनी पिछले कुछ साल से घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। लेकिन फिर भी टीम से जुड़े हैं। हाल ही में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी एक साथ आईपीएल मैच देखने आए थे, जिससे धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |