IPL RCB vs DC players with the most fifties in T20 cricket virat kohli could become 2nd batter to hit 100 fifties in t20 फिफ्टी लगाते ही विराट कोहली के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL RCB vs DC players with the most fifties in T20 cricket virat kohli could become 2nd batter to hit 100 fifties in t20

फिफ्टी लगाते ही विराट कोहली के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास टी20 क्रिकेट में सौ अर्धशतक लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज बनने का मौका है। वॉर्नर ये कारनामा कर चुके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
फिफ्टी लगाते ही विराट कोहली के नाम जुड़ेगा बड़ा रिकॉर्ड, 100 बार अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बनेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। विराट कोहली आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं और दो अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला खेला जाएगा। जारी सीजन में आरसीबी की टीम घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी और कोहली का बल्ला अगर चलता है तो वह टी20 क्रिकेट में 100 से अधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में अगर विराट कोहली 50 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 100 अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 100 फिफ्टी लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज होंगे। इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर उनसे आगे हैं। वॉर्नर ने अपने टी20 करियर में 108 अर्धशतक जड़े हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2025 में दमदार फॉर्म में हैं। उन्होंने चार पारियों में 164 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक लगाए हैं। आरसीबी का प्रदर्शन भी जारी सीजन में अच्छा रहा है। टीम ने चार मैच खेले हैं और तीन में जीत दर्ज की है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें:IPL में शतक लगाने में कौन सी टीमें आगे, टॉप-3 में एक भी खिताब न जीतने वाली टीमें

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने टी20 करियर में 90 अर्धशतक ठोके हैं। विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 88 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि जोस बटलर ने 86 फिफ्टी मारे हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

डेविड वॉर्नर- 108

विराट कोहली- 99

बाबर आज़म- 90

क्रिस गेल- 88

जोस बटलर- 86

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |