Army UAV crashes into Airforce tower in Jammu soldier critically injured जम्मू में टावर से टकराया आर्मी का UAV, जवान गंभीर रूप से घायल; यहीं उतरता है पीएम मोदी का विमान, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Army UAV crashes into Airforce tower in Jammu soldier critically injured

जम्मू में टावर से टकराया आर्मी का UAV, जवान गंभीर रूप से घायल; यहीं उतरता है पीएम मोदी का विमान

  • जम्मू के सतवारी में सेना के एक UAV के टावर से टकराने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में सेना का एक बुरी तरह जख्मी हो गया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूThu, 10 April 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू में टावर से टकराया आर्मी का UAV, जवान गंभीर रूप से घायल; यहीं उतरता है पीएम मोदी का विमान

जम्मू के सतवारी में हाई सिक्योरिटी टेक्निकल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट के अंदर मौजूद एयरफोर्स के टावर से टकराने से सेना का एक UAV दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में भारतीय वायुसेना का एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गया। घटना से परिचित लोगों ने बताया कि घायल सैनिक की पहचान डिफेंस सिक्योरिटी फोर्स के नायक सुरिंदर पाल के रूप में हुई है। गौरतलब है कि यह जोन बेहद संवेदनशील इलाके में आता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वीवीआईपी के विमान सतवारी के इसी अड्डे पर उतरते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "भारतीय सेना का एक UAV- हेरॉन एमके 2 आज दोपहर नियमित उड़ान के दौरान वायुसेना स्टेशन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में नायक सुरिंदर पाल नामक डीएससी कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सतवारी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" हालांकि जम्मू में डिफेंस प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक घटना दोपहर करीब 2.45 बजे हुई। उन्होंने बताया कि UAV लैंड करने ही वाला था लेकिन अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया और वह नायक सुरिंदर पाल के टावर से जा टकराया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक यूएवी में तकनीकी खराबी या फिर किसी मानवीय भूल की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

रिपोर्ट: रवि कृष्णन खजूरिया