केन्द्रीय मंत्री ने मंडी परिषद के गेंहू क्रय केन्द्र का किया दौरा
Lucknow News - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मोहनलालगंज मंडी का दौरा किया और किसानों से गेहूं खरीद प्रक्रिया के बारे में बातचीत की। उन्होंने देखा कि किसानों को एमएसपी के अनुसार डिजिटल भुगतान किया गया। मंत्री ने...

केंद्रीय खाद्य, उपभोक्ता मामले एंव सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी ने गुरुवार को मोहनलालगंज मंडी का दौरा किया। उन्होने गेहूं खरीद प्रक्रिया देखने के साथ क्रय केन्द्र पर आये किसानों से बातचीत की। मंत्री के सामने किसान का गेहूं खरीदा गया और अगूंठा लगाकर खाते में एमएसपी के अनुसार भुगतान किया गया। केन्द्रीय मंत्री मोहारीकला नवीन उप गल्ला मंडी पहुंचे। यहां गेहूं खरीद केन्द्र पर पहुंचे किसानों से बातचीत की और सुझाव मांगे। मंगहुआ के किसान अश्वनी कुमार अवस्थी को डिजटल माध्यम से फसल का 99022 रुपये का भुगतान किया गया। किसान अश्वनी कुमार ने मंत्री को बताया कि पांच बीघा में फसल बोई थी, जिसमें लगभग 60 कुंतल गेहूं की पैदावार हुई थी। कुल 42 कुंतल केन्द्र पर लाकर बेचा। जिसकी आसानी से खरीद हो गई। मंत्री के सामने उनके खाते में डिजटल माध्यम से भुगतान किया गया। मंत्री ने वहां मौजूद मलौली गांव के किसान रामसेवक से बातचीत की। मंत्री ने पूछा कि मंडी में किसानों को समर्थन मूल्य से भुगतान हो रहा है कि नहीं। जिस पर रामसेवक ने बताया कि मंडी में दिक्कत नहीं होती। गेहूं तौल होने के 24 घंटे के भीतर खाते में पैसा आ जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।