जेएनसीयू के भाषण प्रतियोगिता में आनंद अव्वल
Balia News - बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने प्रतिभागियों को अम्बेडकर के विचारों पर अपने...

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में डॉ भीम राव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्त ने प्रतिभागियों को डॉ भीम राव अम्बेडकर के विचारों के परिदृश्य में अपने विचार प्रस्तुत करने की सलाह दी। कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से उनके व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास होता है और छात्रों को इसमें खुलकर प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतिभागियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के विकसित भारत की संकल्पना पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के आनंद देव राणा प्रथम, किसान पीजी महाविद्यालय की श्वेता द्वितीय, विजेता छात्र तृतीय चरण की प्रतियोगिता के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 12 अप्रैल को आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इस मौके पर डॉ अनुराधा राय, सौम्या तिवारी, डॉ प्रेमभूषण, डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डॉ प्रज्ञा बौद्ध, डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. अजय कुमार चौबे, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. छबिलाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।