Rain of Cash at Wedding Police Officer s Baraat Showcases Extravagance हमीरपुर में दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, वीडियो वायरल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsRain of Cash at Wedding Police Officer s Baraat Showcases Extravagance

हमीरपुर में दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

Hamirpur News - मौदहा कस्बे में एक दरोगा की शादी में बारात के दौरान नोटों की बारिश की गई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के ऊपर चढ़कर 10, 20 और 50 के नोट उड़ाए, जिससे एक लाख रुपये से अधिक की नकदी बिखरी। इस घटना का वीडियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 10 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, वीडियो वायरल

हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कस्बा निवासी और इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात निकासी के दौरान जमकर नोटों की बारिश की गई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के ऊपर चढ़कर बारात निकासी से लेकर गेस्ट हाउस तक 10, 20 और 50 के नोटों की खूब बारिश की। अनुमान के मुताबिक एक लाख रुपये से अधिक की नकदी को लुटाई गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मौदहा कस्बे में अभी हाल ही में एक युवक की शादी थी। युवक इटावा में दरोगा के पद पर तैनात है। बारात की निकासी हुसैनगंज मोहल्ले से हुई। यहां से बारात एक किमी दूर रायल गार्डेन गई। बारात दिन की थी। खूब डीजे भी बज रहा था। डीजे वाले लोडर में दरोगा के भाई ऊपर सवार होकर नोट लुटाते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते भर जमकर 10, 20 और 50 के नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाकर लुटाई गई। इन्हें लूटने की लोगों में भी होड़ लगी रही। बैंडबाजा बजाने वालों के साथ-साथ आम लोग भी नोट लूटने में मशगूल दिखे। इस आपाधापी में लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करके गिरते-पड़ते रहे। नोटों को उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया के मंच पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। बता दें कि मौदहा कस्बे में इससे पूर्व भी कुछ शादियों में इसी तरह नोट लुटाए गए थे। यहां शादियों में लोग अपनी अमीरी का प्रदर्शन करने के लिए नोट उड़ाने को शानो-शौकत समझते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।