ओबरा में सामुहिक विवाह की तैयारी को लेकर बैठक
ओबरा में बुधवार को सामूहिक विवाह और एनएच 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में बैठक हुई। 20 अप्रैल को 11 जोड़ों की शादी के कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। समिति ने सड़क सुरक्षा की चिंता जताते...

ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा में सामूहिक विवाह व एनएच 139 पर बढ़ती सड़क दुर्घटना को लेकर बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना रोकथाम फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक हुई। बैठक में आगामी 20 अप्रैल को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम को भव्य रूप देने एवं एनएच पर बढ़ती दुर्घटना पर नियंत्रण पर विचार-विमर्श हुआ। बताया गया कि 20 अप्रैल को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसमें 11 जोड़ों की शादी रचाई जाएगी। बढ़ती सड़क दुर्घटना पर समिति सदस्यों ने चिंता जताई। कहा कि सड़क सुरक्षा के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं पर एनएच अनदेखी का शिकार है। हर महीने दुर्घटना और मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन को संपन्न करने के बाद सड़क दुर्घटना को लेकर वे आंदोलन करेंगे। इस मौके पर पुष्कर अग्रवाल, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, सहजानंद कुमार डिक्कू, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, आनंद विश्वकर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।