NIA की कस्टडी में रहेगा आतंकी तहव्वुर राणा, कोर्ट ने दी 18 दिनों की रिमांड, खोलेगा 26/11 के राज
- एनआईए को मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की 18 दिनों की रिमांड मिल गई है। इससे पहले गुरुवार को तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था।

मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के गुनहगार तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण के बाद अब कोर्ट ने उसे 18 दिनों के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रिमांड पर भेज दिया है। 26/11 के हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा की पेशी के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट में एनआईए की ओर से 20 दिनों की रिमांड मांगी गई थी। इस दौरान वरिष्ठ वकील दयान कृष्णन सरकारी पक्ष की अगुवाई कर रहे थे। वहीं तहव्वुर राणा की तरफ से पीयूष सचदेव पैरवी कर रहे थे। तहव्वुर राणा को एनआईए की विशेष अदालत में जस्टिस चंद्रजीत सिंह के सामने पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान एनआईए ने तहव्वुर राणा की कस्टडी की मांग की थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है।
अमेरिका से भारत लाया गया तहव्वुर राणा
बता दें कि तहव्वुर राणा को एक विशेष विमान के जरिए गुरुवार को दिल्ली लाया गया था, जहां पालम एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच के बाद उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पूरे परिसर को छावनी में तब्दील किया गया था जहां सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। रिमांड मिलने के बाद अब तहव्वुर राणा को एनआईए के स्पेशल सेल में रखा जाएगा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच उससे पूछताछ की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस विशेष सेल में 12 अधिकारियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी।
भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया
इससे पहले राणा को जेल वैन, बख्तरबंद विशेष वाहन और एक एम्बुलेंस सहित कई वाहनों के काफिले में अदालत लाया गया था। राणा को अदालत में पेश करने से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मीडियाकर्मियों और आम लोगों को अदालत परिसर से बाहर रहने का निर्देश दिया था।
26/11 के राज खोलेगा तहव्वुर राणा
आतंकी तहव्वुर राणा को रिमांड मिलने के बाद एनआईए के स्पेशल सेल में रखा जाएगा। जानकारी के मुताबिक यहां 12 अधिकारियों के अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां एनआईए तहव्वुर राणा से 26/11 आतंकी हमले से जुड़े राज खंगालने की कोशिश करेगी।