NEET UG : नीट में आधार का नहीं हुआ मिलान तो परीक्षा से होंगे वंचित, जानें कब आएगी एग्जाम सिटी
- NEET UG : एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है जिन छात्रों का आधार कार्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर मैच नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

देश के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए चार मई को नीट यूजी है। इस बाबत नेशनल टेस्टिंस एजेंसी काफी सख्ती बरत रही है। एनटीए ने स्पष्ट कर दिया है जिन छात्रों का आधार कार्ड परीक्षा के दौरान केन्द्रों पर मैच नहीं होगा, उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। पिछली बार की घटनाओं को देखते हुए इस बार एनटीए कोई रिश्क नहीं लेना चाह रही है। इस वर्ष परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर चेहरे का मिलान भी किया जाएगा। यदि चेहरे का मिलान नहीं होता है, अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकता है।
गौरतलब है कि बिहार में पिछले वर्षों में नीट यूजी में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आय हैं। जनवरी 2025 में सीबीआई ने पूर्णिया में चार अभ्यर्थियों द्वारा कथित रूप से दूसरों को अपनी जगह परीक्षा में बैठाने के मामले में केस दर्ज किया था। इस घटनाओं के चलते, एनटीए ने परीक्षा में सख्ती बरतते हुए फेस रिकग्निशन तकनीक को अनिवार्य किया है।
परीक्षा सिटी स्लिप 26 अप्रैल को जारी होगा। एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले यानी की एक मई को जारी किया जाएगा। नीट यूजी 2025 का आयोजन चार मई को बिहार में 35 शहरों के 105 से अधिक केन्द्रों पर होगा।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
एनटीए ने संबंधित जिला अधिकारियों को सरकारी संस्थान में ही परीक्षा केंद्र बनाने का आग्रह किया है। अभी तक सीबीएसई के निजी स्कूलों को केन्द्र बनाया जाता था, लेकिन पेपर लीक कांड के बाद सरकारी संस्थानों पर सेंटर दिये जाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी और पहचान प्रक्रिया के लिए नयी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।