Donald trump update judge gives a jolt to Trump block from revoking thousands of migrants legal status ट्रंप प्रशासन को भारतवंशी जज का झटका, लाखों प्रवासियों से जुड़े इस फैसले पर लगाई रोक, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald trump update judge gives a jolt to Trump block from revoking thousands of migrants legal status

ट्रंप प्रशासन को भारतवंशी जज का झटका, लाखों प्रवासियों से जुड़े इस फैसले पर लगाई रोक

  • Donald trump: अमेरिकी न्याय व्यवस्था और ट्रंप प्रशासन के बीच में तना-तनी लगातार बनी हुई है। बाइडन प्रशासन के एक फैसले को रद्द करने की ट्रंप प्रशासन की कोशिश को अमेरिका की एक भारतवंशी जज ने रोक दिया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 07:28 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप प्रशासन को भारतवंशी जज का झटका, लाखों प्रवासियों से जुड़े इस फैसले पर लगाई रोक

अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को अमेरिकी कोर्ट की एक भारतवंशी जज ने तगड़ा झटका दिया है। संघीय जज ने गुरुवार को संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हजारों क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के लोगों की कानूनी संरक्षण देने वाली स्थिति को रद्द करने के फैसले पर रोक लगा दी है। इस फैसले से लाखों प्रवासियों के राहत मिली है। डोनाल्ड ट्रंप के पूर्ववर्ती बाइडेन ने इन प्रवासियों को अमेरिका में दो साल तक रहने मोहलत दी थी।

बोस्टन में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज भारतवंशी इंदिरा तलवानी ने ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी का फैसला कानून की गलत व्याख्या पर आधारित था। उन्होंने कहा कि किसी भी कानून के तहत उन लोगों को अमेरिका से निकाला जा सकता है जिन्होंने अवैध रूप से सीमा पार की हो... इसमें उन लोगों को हाथ नहीं लगाया जा सकता जिन्हें सरकार ने पहले से ही दो वर्ष की मोहलत दी हो।

बराक ओबामा प्रशासन द्वारा नियुक्त जज तलवानी ने कहा कि अगर प्रशासन इन लोगों पर कार्रवाई करता है। तो वह उन लोगों पर ध्यान नहीं दे रहा जो अवैध रूप से आए हैं.. बल्कि उन लोगों पर निशाना साध रहा है, जिन्होंने नियमों का पालन किया है और जो अभी भी नियमों के अनुसार ही अमेरिका में रह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ का प्रभाव: चीनी कंपनियां भारत को सस्‍ते दाम में सामान बेचने को तैयार
ये भी पढ़ें:ट्रंप ने चीन को दिया एक और झटका, ड्रैगन को अब चुकाने होंगे 145% टैरिफ
ये भी पढ़ें:ट्रंप टैरिफ की मार खाकर अकेला पड़ रहा चीन, भारत और उसके दोस्त भी नहीं पूछ रहे

तलवानी का यह फैसला ट्रंप प्रशासन और अमेरिकी न्याय व्यवस्था के बीच में एक नई तना-तनी की शुरुआत करता है। ट्रंप इस फैसले के जरिए बाइडेन के उस फैसले को पलटना चाहते थे, जिसमें उन्होंने यूक्रेनी, अफगान, क्यूबा, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के प्रवासियों को देश में प्रवेश की अनुमति दी थी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।