UP Weather: There is a possibility of rain with strong winds in 54 districts UP Weather: यूपी के इन 54 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, गिर सकती है बिजली भी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather: There is a possibility of rain with strong winds in 54 districts

UP Weather: यूपी के इन 54 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, गिर सकती है बिजली भी

  • UP Weather: यूपी में गुरुवार को आंधी-बारिश के बाद शुक्रवार को भी अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के 54 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। बिजली भी गिर सकती है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:58 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी के इन 54 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार, गिर सकती है बिजली भी

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजधानी लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों पर पड़ा। मौसम बिगड़ गया गुरुवार को आंधी और बारिश के बाद शुक्रवार को भी 54 जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने, तेज हवा चलने और बिजली गिरने के आसार जताए जा रहे हैं। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार को सबसे अधिक बारिश सुलतानपुर में 25.2 मिलीमीटर हुई। बारिश से तापमान में 9.4 डिग्री की गिरावट आई। इसी तरह बाराबंकी में 24.8 और गाजीपुर में 22.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बाराबंकी में दिन का तापमान 11.1 डिग्री नीचे आ गया। मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज समेत 54 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को इन जिलों में बारिश के साथ बिजली चमकने, तेज हवा चलने और बिजली गिरने की आशंका है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में हवा की गति 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है। वहीं, गुरुवार सुबह से शाम तक गोरखपुर में 12.3, कानपुर शहर में 6.8, बहराइच में 7.8 और बलिया में 4.4 मिलमीटर वर्षा हुई।

इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट-

प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:यूपी में बारिश और बिजली गिरने से भारी तबाही, 22 की मौत, फसलों को भी नुकसान