विराट विप्र संसद 13 को, समाज के मुद्दों पर होगी चर्चा
Mathura News - अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक में 13 अप्रैल को विराट विप्र संसद का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस संसद में ब्राह्मण समाज की परंपराओं, संस्कृति और चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही...

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की गुरुवार को ठाकुर श्री राधा स्नेह बिहारी मंदिर में हुई बैठक में निश्चित हुआ कि 13 अप्रैल को विप्र एकता के लिये विराट विप्र संसद का आयोजन किया जायेगा। नगर अध्यक्ष आचार्य करनकृष्ण गोस्वामी ने बताया कि ब्रज प्रांत के अध्यक्ष बिहारीलाल वशिष्ठ के मार्गदर्शन में आयोजित संसद में ब्राह्मण समाज की गौरवशाली परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों से अवगत कराने और वर्तमान समय में समाज की भूमिका, चुनौतियों और कर्तव्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके अलावा समाज की वर्तमान सामाजिक स्थिति, शिक्षा, संस्कार और युवाओं की भूमिका, एकजुटता और संगठनात्मक मजबूती के उपाय, धर्म और संस्कृति की रक्षा में समाज की भागीदारी, भविष्य की दिशा और कार्य योजना, वेद-पुराणों पर आधारित विप्र सम्मान समारोह, समाजसेवा में विशिष्ट योगदान के पुरस्कार वितरित किये जायेंगे। बैठक में बिहारीलाल शास्त्री, धर्मेंद्र गौतम, बालकिशन शर्मा, जगदीश गोस्वामी, डा. जमुना देवी शर्मा, कपिल आनंद चतुर्वेदी, रूप किशोर उपमन्यु, वीरपाल मिश्र आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।