Knife Attack Incident in Ramnagar Four Named in FIR चाकूबाजी मामले में एफआईआर दर्ज, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsKnife Attack Incident in Ramnagar Four Named in FIR

चाकूबाजी मामले में एफआईआर दर्ज

रामनगर में 1 अप्रैल को हुए चाकूबाजी के मामले में नेयाज कुरैशी ने आवेदन देकर चार लोगों को नामजद किया है। उसे शेख साहिल और अन्य द्वारा जान से मारने की नीयत से चाकू मारा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 11 April 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
चाकूबाजी मामले में एफआईआर दर्ज

रामनगर, एक प्रतिनिधि। बीते 1 अप्रैल को हुए चाकूबाजी मामले में नगर के दुर्गा नगर निवासी नेयाज कुरैशी के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया हैं। इसमें नगर के मिल बहुअरी निवासी शेख साहिल, शेख फैयाज, साहिल का भाई व नेपाली टोला निवासी करन कुमार समेत चार - पांच अन्य अज्ञात को नामजद किया गया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में नेयाज कुरैशी ने बताया हैं कि 1 अप्रैल की शाम शेख साहिल मुझे बुलाकर भगतसिंह चौक स्थित ईदगाह मस्जिद के पास बुलाकर ले गए। जहां पहले से ही अन्य लोग खड़े थे। इन लोगों ने जान मारने की नीयत से मुझे चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। आवेदन में देरी के कारण ईलाज में रहने को बताया है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।