Improving Secondary Education Monthly Tests and Digital Literacy Initiatives हर माह माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की परखी जाएगी दक्षता, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsImproving Secondary Education Monthly Tests and Digital Literacy Initiatives

हर माह माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की परखी जाएगी दक्षता

Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयास तेज

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजFri, 11 April 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
हर माह माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों की परखी जाएगी दक्षता

फर्रुखाबाद, संवाददाता। माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयास तेज किए गए हैं। अब हर महीने छात्रों के टेस्ट कराये जायेंगे जिससे कि छात्रों की दक्षता को परखा जा सके। इसके साथ ही शिक्षको को हर माह तय पाठयक्रम पूरा कराना भी पड़ेगा। नए सत्र की शुरुआत हो चुकी है तो ऐसे में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों को परिषद की ओर से दिये गये टास्क पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा। विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के इरादे से नवीन प्रवेश प्रक्रिया निपटने के तुरंत बाद काम शुरू हो जायेगा। यही नहीं छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर भी जोर रहेगा। वैसे भी माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र स्कूल जाने की बजाय कोचिंग पर निर्भर रहते हैं। इस परिपाटी को खत्म करने के लिए प्रयास किए गए हैं जिससे कि छात्रों को विद्यालय में इतना सब कुछ हासिल हो सके कि उन्हें कोचिंग की जरूरत न पड़े। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरे साल की पढ़ाई और गतिविधियों पर शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें शिक्षकों का दायित्व निर्धारित किया गया है कि वह इस तरीके से व्यवस्था सुनिश्चित करे कि हर माह निर्धारित पाठयक्रम पूरा हो सके। जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक पूरा स्लेबस होना है। दूसरे सप्ताह में प्री बोर्ड की परीक्षायें और तीसरे सप्ताह में 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षायें करायी जायेंगी। माध्यमिक विद्यालयो के छात्रों को डिजिटल लिट्रेसी का ज्ञान अर्जित कराने पर भी काम होगा। इसके तहत प्रत्येक छात्र की ईमेल आईडी बनेगी। डिजिटल तकनीक के व्यवहारिक प्रयोग पर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायेगा। शैक्षिक कैलेंडर जारी होने के बाद अब छात्रों को भी मानसिक रूप से प्रिपेयर होते हुये प्रत्येक माह टेस्ट देने के लिए तैयार होना पडे़गा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।