पबजी गेम खेलने में बढ़ा विवाद, खूनी संघर्ष में दो घायल
Mau News - मऊ में गुरुवार की शाम पबजी गेम खेलने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। इस झगड़े में 28 वर्षीय नदीम और 18 वर्षीय छोटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस...

मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती मुहल्ले में गुरुवार की शाम को पबजी गेम खेलने को लेकर को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डण्डे और ईंट पत्थर से हमले में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती मुहल्ले में गुरुवार की शाम को कुछ युवक पबजी गेम खेल रहे थे। गेम खेलने के दौरान युवकों के बीच में हार-जीत को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डण्डा और ईंट पत्थर चलने लगे। मारपीट और हंगामे की सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। खूनी संघर्ष में दो युवक 28 वर्षीय नदीम और 18 वर्षीय छोटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं कुछ और लोगों को भी हल्की चोंटे आई हैं। दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर मोहल्ले में अफरा-तफरी मची रही। उधर, शहर कोतवाली पुलिस टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।