प्राइवेट बस स्टैंड बंद, बस सेवा ठप होने से यात्रियों को भारी परेशानी
देवघर में प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुराने मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को बंद कर दिया। इसके बाद बस संचालकों ने हड़ताल कर दी, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना...

देवघर,प्रतिनिधि। जिले में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने की दिशा में प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का संचालन शुरू होने के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन ने पुराने मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को पूरी तरह से बंद कर दिया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बस संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। गुरुवार को एक भी बसें देवघर में नहीं चली । वहीं प्रशासन द्वारा पुराने बस स्टैंड को पूरी तरह बंद करने के लिए उसके मुख्य द्वारों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। लोहे के मोटे पाइप और अवरोधक लगाकर रास्तों को पूरी तरह सील कर दिया गया है, ताकि किसी भी बस या अन्य बड़े वाहन को वहां प्रवेश की अनुमति न दी जा सके। यहां तक कि पिछले गेट को भी ब्लॉक कर दिया गया है। इस फैसले के विरोध में प्राइवेट बस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। बस सेवा के पूरी तरह ठप हो जाने से गुरुवार को सुबह से ही बस यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लंबे और मध्यम दूरी की यात्रा करने वाले लोग बसों के अभाव में छोटी गाड़ियों, ऑटो और टैक्सियों पर निर्भर रहे, जिससे सफर महंगा और असुविधाजनक हो गया। कई यात्रियों ने बताया कि आम दिनों में जो सफर बस से ₹50 रुपए में तय होता था, वही सफर गुरुवार को ₹100 रुपए तक में करना पड़ा। महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे अधिक परेशान दिखे, क्योंकि उन्हें वैकल्पिक साधनों में सीट भी मुश्किल से मिल रही थी।
इधर स्थिति को नियंत्रण में रखने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्राइवेट बस स्टैंड क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुराना बस स्टैंड इलाका पुलिस छावनी में तब्दील नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।