हल्की बारिश में जलमग्न हुआ शहर, करोड़ों खर्च के बाद भी राहत नहीं
फारबिसगंज में नगर परिषद द्वारा सिवरेज और ड्रेनेज पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद हल्की बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है। पोस्ट ऑफिस चौक के पास यह समस्या वर्षों से बनी हुई है। मुख्य पार्षद वीणा देवी...

फारबिसगंज, निज संवाददाता बेशक नगर परिषद के द्वारा सिवरेज और ड्रेनेज पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं बावजूद की शहर हल्की बारिश में जलमग्न हो जाता है । वर्षो से शहर वासियों को इससे निजात नहीं मिल पाया है। बता दें सदर रोड स्थित पोस्ट ऑफिस चौक के पास हल्की बारिश में वहां नदियां बहने लगती है तथा आवागमन संकट पैदा हो जाता है। खास बात यह कि उस स्थान पर जलमग्न ना हो और लोगों को असुविधा न हो इसके लिए वर्षों से नगर प्रशासन कसरत करती आ रही है मगर अंतत सफलता हाथ नहीं लगती है । लोगों का कहना है कि बेशक नाला और सीवरेज पर नगर परिषद प्रशासन करोड़ों रुपए खर्च करते हैं मगर इसका फलाफल शहर वासियों को कहीं से नहीं दिखता है बता दें कि महज 09 महीने यानी 01अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2024 तक खासकर सीवरेज एवं ड्रेनेज पर नगर परिषद द्वारा 2 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इतना ही नहीं शहर के सड़क और पुलिया पर 4 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। दोनों खर्च को अगर जोड़ दें तो 7 करोड़ से ज्यादा राशि खर्च करने के बाद भी शहर वासियों को राहत नहीं है । यूं तो शहर के कई स्थानों पर हल्की बारिश के बाद जलमग्न की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सड़क की पानी नाले के बजाय नाले से सड़क में पानी आना शुरू हो जाता है । मगर पोस्ट ऑफिस चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने यह समस्या वर्षों से लंबित है और इसका आज तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि सिर्फ सीवरेज और ड्रेनेज पर नगर प्रशासन के द्वारा 9 महीने के दौरान 2 करोड़ 32 लाख रुपए खर्च किए गए हैं ।
इस संबंध में मुख्य पार्षद वीणा देवी कहती है कि यह समस्या वर्षों से है जिसका समाधान का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि घंटों पानी समाप्त हो जाती है मगर इसका शतप्रतिशत समाधान रोड निर्माण के बाद ही संभव है। इस दिशा में नगर परिषद प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।