Patna Air Show: आसमान में लड़ाकू विमानों के करतब, सेना के पैराजंपर्स ने दिखाया दम; देखें फोटोज
पटना में मंगलवार को एयर शो का ट्रायल हुआ। इस दौरान लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वहीं सेना के पैराजंपर्स ने आसमान से जमीन पर छलांग लगाई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों और बच्चों ने सेना का जोश बढ़ाया

स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर 23 अप्रैल को एयर फोर्स के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो दिखाएंगे। लेकिन उससे पहले आज यानी मंगलवार को एयर शो का ट्रायल हुआ। जिसमें तमाम स्कूलों के बच्चों को बुलाया गया था। ताकि बच्चे भी वायुसेना का आन-बान और शान देखकर देश की ताकत को पहचान सकें।

ट्रायल के दौरान कैप्टन दशरथ की अध्यक्षता में 9 लड़ाकू विमानों बिहटा एयरपोर्ट से उड़ान भरी, और फिर आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसमें जेट विमान भी शामिल थे। फाइटर प्लेन की गूंज से पूरा इलाका सहम गया। आसमान में एक कतार में लड़ाकू विमान उड़ते दिखे।

इस दौरान फाइटर जेट्स ने आसमान में कलाबाजी दिखाई। कभी एक कतार में, तो कभी आगे पीछे लड़ाकू विमान उड़ते दिखे। वायुसेना के विमानों के हैरतअंगेज करतब देख लोग भी दंग रह गए, सेना के जज्बे और जोश को देखकर खूब नारे लगे। और जवानों का उत्साह बढ़ाया।

भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्य किरण एरोबैटिक टीम ने एयर शो का आयोजन किया गया। वायुसेना के पैरा जंपर्स ने भी दम दिखाया।

तिरंगे के साथ पैराजंपर्स ने आसमान से छलांग लगाई। इस दौरान हवा में भी कलाबाजी दिखाई। इस दौरान लोग भी देशभक्ति में डूबे नजर आए।
आपको बता दें बिहार में पहली बार पटना में एयर शो का आयोजन किया गया है। सभ्यता द्वार के सामने जेपी पथ पर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बनाया गया है। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीएम नीतीश कुमार, बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ बिहार सरकार के अन्य मंत्री व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।