200 पंचायत प्रतिनिधि मुशहरी में करेंगे रात्रि प्रवास
भोजपुर के 200 पंचायत प्रतिनिधि बुधवार को मुशहरी के नरौली स्थित वृहद आश्रय गृह में रात्रि प्रवास करेंगे। पीएम की सभा से पहले सभी जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों का एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है। बीपीआरओ...

मुशहरी, हिसं। पीएम की सभा से पहले भोजपुर के 200 पंचायत प्रतिनिधि बुधवार को मुशहरी के नरौली स्थित वृहद आश्रय गृह में रात्रि प्रवास करेंगे। उसके बेहतर प्रबंधन के लिए भोजपुर जिले के दो प्रखंड के बीपीआरओ मंगलवार दोपहर मुशहरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ से मुलाकात की। बीडीओ चंदन कुमार ने बताया कि पीएम की सभा से पूर्व सभी जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों का एक्सपोजर विजिट कराया जा रहा है। भोजपुर जिले के उदवंत नगर प्रखंड से बीपीआरओ मुन्ना कुमार और पीरो प्रखंड से मनीष कुमार पटेल मंगलवार को मुशहरी पहुंचे। उन्हें बुधवार को भोजपुर से आने वाले जनप्रतिनिधियों को वृहद आश्रय गृह में ठहराना और गुरुवार को मधुबनी लेकर जाना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।