शिविर के पूर्व प्राप्त आवेदनों का निष्पादन कराएं सुनिश्चित
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि।उससे संबंधित प्रमाण पत्र उन्हें सुपुर्द किए जा सके। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के 22 लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए, जिला कल्याण पदाधिकारी के...

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के सफल आयोजन एवं तैयारी के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विकास मित्रों को विकास शिविर के पूर्व ही सभी प्राप्त आवेदनों को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से सभी संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए भेजने का निर्देश दिया गया ताकि शिविर में लोगों को उनकी शिकायत का समाधान हो जाने संबंधी जानकारी दी जा सके। उससे संबंधित प्रमाण पत्र उन्हें सुपुर्द किए जा सके। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के 22 लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए, जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा सभी विकास मित्रों को लक्षित जन समूह को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया। विदित हो कि 14 अप्रैल 2025 से इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे बिहार की तरह जहानाबाद में भी किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी लगातार इस कार्यक्रम के सफलता के लिए समीक्षा कर रही हैं एवं अनुसूचित जाति टोलो के लोगों को सभी सुविधाएं प्राप्त हो एवं उनकी शिकायतों का त्वरित निष्पादन टोले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के पूर्व ही कर लिया जाए इस पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी एवं अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी विनीत भारद्वाज उपस्थित थे। फोटो- 22 अप्रैल जेहाना- 14 कैप्शन- डीएम ऑफिस में अंबेडकर सेवा अभियान कीसफलता को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।