Local Struggles to be Addressed in Muzaffarpur Formation of District Block and Panchayat Committees जिले के स्थानीय समस्याओं पर किया जाएगा संघर्ष, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLocal Struggles to be Addressed in Muzaffarpur Formation of District Block and Panchayat Committees

जिले के स्थानीय समस्याओं पर किया जाएगा संघर्ष

मुजफ्फरपुर में एक महीने के भीतर जिला, प्रखंड और पंचायत कमेटी का गठन किया जाएगा, ताकि स्थानीय समस्याओं पर जन संघर्ष किया जा सके। विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने बैठक में कहा कि लोग पुलिस प्रताड़ना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
जिले के स्थानीय समस्याओं पर किया जाएगा संघर्ष

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एक महीने के भीतर जिला, प्रखंड, पंचायत कमेटी का निर्माण कर जिले की स्थानीय समस्याओं पर जन संघर्ष किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के आवास पर जनवादी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सदस्यों की बैठक में लिया गया।

विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी नें कहा की जिले से सैकड़ो लोग पुलिस प्रताड़ना, विभागीय भ्रष्टाचार जैसी अनेकों समस्याओं लेकर हमारे पास आते हैं। इसका मतलब साफ है कि आमलोगों का काम बिना कार्यालयों का चक्कर लगाए या बिना घूस दिए नहीं होता। इसके खिलाफ हमलोग जिले के जनवादी लोगों को संगठित कर संघर्ष का रास्ता तैयार करेंगे। बैठक में सर्वसम्माति से प्रभात कुमार प्रभाकर को संगठन मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इस्तेयाक को जिला प्रभारी, रामनरेश राम को जिला संयोजक बनाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।