हरिमोहन झा हत्याकांड में मुख्य दो आरोपित गिरफ्तार
बेनीपट्टी में धनौजा के हरिमोहन झा की हत्या के मुख्य आरोपित बॉबी मिश्रा और हैपी मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या 21 अक्तूबर 2024 को हुई थी, जब झा को गांव के चौक पर बुलाकर गोली मारी गई। इस...

बेनीपट्टी। धनौजा के हरिमोहन झा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपित गांव के ही बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत एवं हैपी मिश्रा को पुलिस ने बसैठ चौक के निकट घेर कर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आईओ कंदन बासकी ने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। धनौजा गांव के 49 वर्षीय हरिमोहन झा को अपराधियों ने 21 अक्तूबर 2024 की रात करीब नौ बजे घर से बुलाकर गांव के चौक पर ही गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी थी। उसके पुत्र ने नेम्ड एफआईआर दर्ज की थी। अपर थानाध्यक्ष कंदन बासकी ने बताया कि इसमें पूर्व में चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये दोनों मुख्य आरोपित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।