वेतन नहीं मिलने से सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
सोहना में 35 ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मियों ने दो माह का वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में धरना दिया और सरकार से मांग की कि मार्च और...

सोहना। खंड की 35 ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों ने अपने दो माह का वेतन न मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए महानिदेशक विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा से मांग की है। मंगलवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय परिसर में खंड 35 ग्राम पंचायतों में लगे सफाई कर्मियों ने दो माह से वेतन न मिलने के कारण धरना पर बैठ गए। यह विरोध प्रदर्शन ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की प्रधान बिमलेश की अध्यक्षता में दिया गया। इस अवसर पर अपने साथी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बिमलेश ने बताया कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने ग्रामीण सफाई कर्मियों का मानदेह बढ़ा दिया है। बढ़़ा हुआ 13 हजार 960 रुपये का वेतन मार्च और अप्रैल माह का अभी तक नहीं दिया गया है। सफाई कर्मी सतबीर ने बताया कि सफाई कर्मियों को दो माह का मानदेह न मिलने के कारण आर्थिक हालता खराब हो गए है। जिसका कारण अप्रैल माह में कर्मचारी अपने घरों में पूरे एक साल के लिए अनाज खरीदता है। कर्मचारियों को अपने शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों का नई कक्षाओं में दाखिला कराना, वर्दी और किताबे दिलवाने को लेकर आर्थिक तंगी आ जाती है। इसके बावजूद सफाई कर्मियों को सरकार द्वारा दो माह का वेतन न देकर और आर्थिक संकट में डाल दिया है। बिमलेश ने बताया कि यदि अप्रैल माह के आखिर तक सफाई कर्मियों को मानदेह नहीं मिलता है। ग्रामीण सफाई कर्मी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।