Karni Sena Calls for Justice and Peace After Murshidabad Communal Riots करणी सेना ने मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जताई, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsKarni Sena Calls for Justice and Peace After Murshidabad Communal Riots

करणी सेना ने मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जताई

गुरुग्राम में करणी सेना ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में साम्प्रदायिक दंगों पर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। करणी सेना का प्रतिनिधि मंडल दंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 22 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
करणी सेना ने मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जताई

गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर करणी सेना गहरी चिंता जताई है। इस घटना में निर्दोष लोगों को जो नुकसान पहुंचा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करती हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर इन दंगों की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है, ताकि दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिल सके। उन्होंने कहा कि करणी सेना का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुर्शिदाबाद के दंगा-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। जिससे जमीनी हकीकत को समझा जा सके। पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इस दौरे का उद्देश्य शांति स्थापित करने में सहयोग देना तथा प्रशासन को निष्पक्ष जांच के लिए प्रेरित करना है। करणी सेना लोगों से अपील करती है कि वे शांति एवं भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।