करणी सेना ने मुर्शिदाबाद में हुए दंगों पर चिंता जताई
गुरुग्राम में करणी सेना ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में साम्प्रदायिक दंगों पर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। करणी सेना का प्रतिनिधि मंडल दंगा...

गुरुग्राम। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुए साम्प्रदायिक दंगों को लेकर करणी सेना गहरी चिंता जताई है। इस घटना में निर्दोष लोगों को जो नुकसान पहुंचा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करती हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर इन दंगों की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है, ताकि दोषियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कठोर दंड मिल सके। उन्होंने कहा कि करणी सेना का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही मुर्शिदाबाद के दंगा-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगा। जिससे जमीनी हकीकत को समझा जा सके। पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें। इस दौरे का उद्देश्य शांति स्थापित करने में सहयोग देना तथा प्रशासन को निष्पक्ष जांच के लिए प्रेरित करना है। करणी सेना लोगों से अपील करती है कि वे शांति एवं भाईचारा बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।