Lohardaga Electricity Department Organizes Camp to Provide Connections and Curb Illegal Usage अवैध बिजली दोहन नहीं करें, कनेक्शन लें- एई, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsLohardaga Electricity Department Organizes Camp to Provide Connections and Curb Illegal Usage

अवैध बिजली दोहन नहीं करें, कनेक्शन लें- एई

लोहरदगा में बिजली विभाग ने सेन्हा में प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजित किया, जहां 13 लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया। यह कैंप अवैध बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ विशेष रूप से आयोजित किया गया था। बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 23 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
अवैध बिजली दोहन नहीं करें, कनेक्शन लें- एई

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा बिजली विभाग के द्वारा लोहरदगा के सेन्हा में प्रखंड स्तरीय शिविर आयोजन कर लोगों को बिजली कनेक्शन दिया गया। अवैध रूप से दैनिक उपयोग के लिए बिजली का दोहन करनेवाले लोगों को कनेक्शन देने के लिए इस कैंप का आयोजन विशेष रूप से किया गया था। पहले दिन 13 लोगों को कनेक्शन मिला। मौके पर बिजली सहायक अभियंता ने अज्जू कच्छप ने ग्रामीणों से कहा कि बिजली कनेक्शन काफी सहज प्रक्रिया से दी जाती है। अवैध तरीके से बिजली का उपयोग नहीं करें। प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में आ कर ससमय बिजली बिल का भुगतान करें। अवैधा बिजली दोहन करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

जितेंद्र उरांव, विजय कुमार,वीरेंद्र राम,मारकुस कुजूर,अरविंद कुमार,नौशाद अंसारी,बुदेश्वर उरांव,मनोज महतो,सुनीता देवी सहित अन्य लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया गया। गौरतलब है कि लोहरदगा में अवैध बिजली उपभोग करनेवालों के खिलाफ लगातार अभियान चलने और केस दर्ज होने के बावजूद अवैध दोहन में कमी नहीं आयी है।

कैंप में एई सब्बीर अंसारी तथा मनान अंसारी,भोला साहु,करमचंद उरांव, प्रमोद उरांव,विक्रम गोप सहित अन्य बिजली कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।