Earth Day Celebration Importance of Planting and Environmental Conservation in Hazaribagh विभावि में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsEarth Day Celebration Importance of Planting and Environmental Conservation in Hazaribagh

विभावि में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हजारीबाग में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी कुलपति प्रो. दिनेश कुमार सिंह ने पृथ्वी के महत्व पर जोर दिया। पौधारोपण को पृथ्वी दिवस मनाने का श्रेष्ठ तरीका बताया गया। प्रतियोगिता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 23 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
विभावि में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में मंगलवार को विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में मंगलवार को वनस्पति विज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रभारी कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पृथ्वी नहीं तो आजीविका नहीं। हमारी पूरी कृषि पृथ्वी पर निर्भर है। प्रत्येक जीवित प्राणी के लिए पृथ्वी ही जीवन रेखा है। पौधारोपण पृथ्वी दिवस को मनाने का सबसे उत्कृष्ट तरीका है। पौधा रोपण से भूमि का संरक्षण कार्य संपन्न होता है। बताया कि पृथ्वी पर ऊपर के एक मीटर की भूमि उर्वर होती है और इसी पर पूरी खेती निर्भार है। अतः इसे संरक्षित करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा पृथ्वी दिवस के मौके पर हमें संकल्प लेनी चाहिए कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने में हर संभव योगदान देते रहेंगे। इससे पूर्व पृथ्वी दिवस के अवसर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया था। जिसमें अलग-अलग विभाग से कुल 26 प्रतिभागियों ने अर्थपूर्ण पोस्टर की प्रस्तुति की। प्रतियोगिता में भूगोल विभाग के तरुण कुमार दास को प्रथम, वनस्पति विज्ञान विभाग के रसिया वारिस को द्वितीय तथा भूगर्भ विभाग के तिल्सतमां भारती को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया गया। इसके अतिरिक्त वनस्पति विज्ञान विभाग की संध्या कुमारी तथा बायोटेक्नोलॉजी विभाग की निशा कुमारी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं का कुलपति ने पुरस्कार एवं पौधा भेंट कर उत्सवर्धन किया।कार्यक्रम में मानविकी डीन प्रोफेसर मिथिलेश कुमार सिंह समेत विभिन्न विभाग के अध्यक्ष, निदेशक, शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।