ध्वस्त सड़क का शीघ्र मरम्मत कराये जिला प्रशासन-आलोक साहू
लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत को सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पाखन टोली के ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत के लिए आवेदन दिया है। भारी बारिश के कारण सड़क ध्वस्त हो गई है, जिससे गांवों का आवागमन प्रभावित हो रहा...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पाखन टोली के ग्रामीणों ने आवेदन देकर अरु-साके पथ में तोड़ार पाखनटोली के पास नहर के ऊपर बने आरइओ सडक, जो ध्वस्त हो गयी है, उसे शीघ्र मरम्मत कराने का आग्रह किया है। सांसद के निर्देश पर मंगलवार को सांसद के निजी सहायक सह लोहरदगा इंटक के अध्यक्ष आलोक कुमार साहू पाखन टोली पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से मिलकर ध्वस्त सड़क का अवलोकन किया किया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि विगत दिनों भारी वर्षा होने के कारण सड़क ध्वस्त हो गयी है। बड़ी गाड़ी बड़ी मुश्किल से जा रहा है। इसका शीघ्र मरम्मत नहीं कराया गया तो वर्षा होने पर अगर पूरा रास्ता ध्वस्त हो जाता है तो दर्जनों गांव का आवागमन बंद हो जाएगा। सड़क ध्वस्त होने के कारण एक बुजुर्ग की नहर में गिरकर मृत्यु हो गयी थी। मौके पर श्री साहू ने कहा कि लोहरदगा सांसद जन समस्याओं के निदान हेतु लगातार प्रयास कर रहे हैं। आपकी समस्याओं का निदान भी सांसद जी के प्रयास से होगा। मौके पर से श्री साहू ने लोहरदगा उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण से वार्ता कर यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत तत्काल इसे मरम्मत करने की मांग की,और कहा कि अगर तत्काल मरम्मत नहीं कराया गया तो वर्षा होने पर अगर सड़क पूरा ध्वस्त हो गया तो ढोका, चौकनी ,हेसवे साके डांडू उरु सहित दर्जनों गांव का आवागमन ठप्प हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।