Police Arrest Thief with Stolen Utensils from Gawandri Urdu School विद्यालय से चुराये गए बर्तन के साथ चोर गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Thief with Stolen Utensils from Gawandri Urdu School

विद्यालय से चुराये गए बर्तन के साथ चोर गिरफ्तार

कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने गवन्द्री उर्दू बालक विद्यालय से 17 अप्रैल को चुराये गये बर्तन के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। चोर फैसल आफताब ने बर्तन को मोतीहारी में बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 23 April 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय से चुराये गए बर्तन के साथ चोर गिरफ्तार

कुण्डवा चैनपुर,नि.स.। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गवन्द्री उर्दू बालक वद्यिालय से 17 अप्रैल को चुराये गये बर्तन के साथ चोर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा का फैसल आफताब है। फैसल का ननीहाल गवन्द्री मे ही है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि विगत एक माह के भीतर गवन्द्री उर्दू बालक एव गवन्द्री पूर्वी टोला स्कूल से एमडीएम के बर्तन की कई बार चोरी हो गयी थी। वद्यिालय के किचेन के गेट का जंजीर तोड़कर कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चोरी के बावत वद्यिालय के प्रधान मो. जफीर अंसारी ने कुण्डवा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि एक आदमी पुआल मे छुपाया गया बर्तन एक बैग में लेकर जा रहा है। गश्ती पर निकले सअनि जितेंद्र सिंह को गवन्द्री भेजा गया जहाँ से उसकी गिरफ्तारी हुई। जब गिरफ्तार फैसल से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह चोरी के बर्तन को मोतीहारी सिंघिया गुमटी स्थित एक दुकान में बेचता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर दुकानदार संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके दुकान से चोरी की बर्तन भी बरामद कर ली गयी है। बरामद सामानों मे चौहत्तर पीस थाली, उनचालीस पीस प्लेट के अलावा बालटी,डेक, तसला,पैन आदि सामान है। गिरफ्तार चोर को न्याययिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।