Earth Day Celebration Students Commit to Plant Trees and Protect the Environment स्कॉलर्स हाई में पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsEarth Day Celebration Students Commit to Plant Trees and Protect the Environment

स्कॉलर्स हाई में पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण का आयोजन

रामगढ़ में पृथ्वी दिवस के मौके पर चाइल्ड वर्ल्ड और स्कॉलर्स हाई विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रों ने पृथ्वी संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प लिया और पौधरोपण किया। विद्यालय की निदेशक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 23 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉलर्स हाई में पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण का आयोजन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित चाइल्ड वर्ल्ड और स्कॉलर्स हाई विद्यालय में मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों की ओर से पृथ्वी संरक्षण को लेकर सामूहिक संकल्प लेने के साथ पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक गीतांजलि जाजू ने कहा कि ब्रह्मांड में पृथ्वी ही एक ऐसा ग्रह है, जहां मनुष्य, जीव-जंतु, प्राकृतिक वनस्पति और पेड़-पौधों का जीवन संभव है। पृथ्वी ने मनुष्य को वो सारे साधन उपलब्ध करवाए हैं, और प्रकृति के रुप में कुछ नायाब तोहफे दिए हैं। जिससे मनुष्य आसानी से अपना जीवन का निर्वहन कर सके। पृथ्वी ही मनुष्य और जीव-जंतु के लिए एक ऐसा वातावरण उपलब्ध करवाती है, जहां मनुष्य खुली हवा में सांस, पीने के लिए पानी, खाने के लिए भोजन प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर चाइल्ड वर्ल्ड और स्कॉलर्स हाई के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग और पृथ्वी संरक्षण हेतु अधिक से अधिक अपने घर के आसपास के क्षेत्रों में पेड़ लगाने को लेकर संकल्प किया। विद्यालय के चेयरमैन गोपाल जाजू ने विद्यालय के शिक्षक - शिक्षिकाओं बच्चों एवं उनके अभिभावकों से पृथ्वी दिवस पर एक पौधे लगाने और संरक्षित करने का आग्रह किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।