Earth Day Celebration Students Promote Environmental Protection in Lohardaga धरती को सुंदर और सेहतमंद बनाने का संकल्प, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsEarth Day Celebration Students Promote Environmental Protection in Lohardaga

धरती को सुंदर और सेहतमंद बनाने का संकल्प

लोहरदगा में विश्व पृथ्वी दिवस पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पर्यावरण प्रेमियों ने धरती की सुंदरता और स्वास्थ्य के लिए संकल्प लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे पर अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाWed, 23 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
धरती को सुंदर और सेहतमंद बनाने का संकल्प

लोहरदगा, संवाददाता।विश्व पृथ्वी दिवस पर लोहरदगा में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पर्यावरण प्रेमियों ने धरती को हरा-भरा, सुंदर और सेहतमंद बनाने का संकल्प दोहराया। पेंटिंग और कविताओं के जरिए लोगों को संदेश दिया कि पृथ्वी की सुंदरता और यहां जीवन के लिए अनुकूल परिस्थियां आनेवाली पीढ़ियों के लिए बनी रहें, इसके लिए हमें अभी ही पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को गति देनी होगी।मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्लोबल वार्मिंग समस्या एवं समाधान थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठवीं से दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की आरती उरांव, द्वितीय स्थान नौवीं की रोहिणी कुमारी और तृतीय स्थान पर अनुप्रिया मिंज और शशिकांत सिंह रहे। एमबी डीएवी स्कूल में प्रिंसिपल जीपी झा के निर्देशन में सीसीए कार्यक्रम हुआ। पेंटिंग और भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने पृथ्वी के प्रति अपनी समझ और चिंता को अभिव्यक्त किया।कक्षा आठवीं के छात्र यशराज ने अंग्रेजी में एवं गौतम कुमार साहू ने हिंदी में भाषण की प्रस्तुत किया। आयोजन में शिक्षक शितेश कुमार पाठक, प्रमित कुमार, अश्विन पात्रो, सोमिता दास व रागिनी कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।