Pensioners Protest Against New Bill Excluding Retired Employees from Benefits पेंशनरों ने पेंशन संबंधित विधेयक के खिलाफ बुलंद की आवाज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPensioners Protest Against New Bill Excluding Retired Employees from Benefits

पेंशनरों ने पेंशन संबंधित विधेयक के खिलाफ बुलंद की आवाज

शहर के आंबेडकर चौक पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना देकर जताया विरोध शहर के आंबेडकर चौक पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के तहत धरना देकर सेवानिवृत्त कर्मीगण

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 22 April 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनरों ने पेंशन संबंधित विधेयक के खिलाफ बुलंद की आवाज

शहर के आंबेडकर चौक पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना देकर जताया विरोध कहा कि लोकसभा में पारित विधेयक के अनुसार पूर्व के पेंशनरों को नहीं मिल पाएगा पुनरीक्षण का लाभ फोटो नंबर 23:- शहर के आंबेडकर चौक पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के तहत धरना देकर सेवानिवृत्त कर्मीगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के आंबेडकर चौक पर मंगलवार को पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सेवानिवृत्त कर्मियों ने धरना दिया। अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सह प्रदेश महामंत्री रामेश्वर सिंह ने की। धरना के दौरान पेंशनरों ने केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा में पारित पेंशन संबंधित वित्त विधेयक का विरोध जताया। एसोसिएशन के जिला मंत्री रामायण सिंह ने कहा कि पारित वित्त विधेयक के अनुसार आठवां वेतन पुनरीक्षण के लाभ से पूर्व के पेंशनरों को वंचित कर दिया गया है। इससे संपूर्ण देंश में पेंशनरों में भारी आक्रोश है। यह सातवां वेतन पुनरीक्षण आयोग की भावना व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के प्रतिकूल है और पेंशनरों में विभेद पैदा करने की कार्रवाई है। यह घोर आपत्तिजनक है। जिला मंत्री ने कहा कि यह धरना-प्रदर्शन अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर किया गया है। केन्द्र सरकार से मांग है कि लोकसभा में पारित पेंशन संबंधित वित्त विधेयक को वापस ले या उसमें सुधार करे। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। मौके पर राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजमंगल सिंह, रामजीत राय, चंद्रकेतु सिंह, विरेन्द्र राय, लालदीप नारायण राय, सुशीला सिंह, निर्मला गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुजायत अली, श्रीकृष्ण सिंह, सगीर आलम, शिवनारायण बारी, भरतजी आर्य, मदन साह, हीरालाल साव व सुरेन्द्र सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।