पांच से 15 वर्ष के बच्चों का हर हाल में करें टीकाकरण
Kausambi News - सिराथू ब्लॉक सभागार में मंगलवार को टीडी (टेटनस डिप्थीरिया) टीकाकरण अभियान की बैठक हुई। 24 अप्रैल से 10 मई तक, पांच से 15 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाया जाएगा। अभिभावकों को भी जागरूक किया जाएगा।...

विद्यालयों में पढ़ रहे पांच से 15 वर्ष उम्र के बच्चों को अभियान के तहत टीडी (टेटनस डिप्थीरिया) का टीका लगाया जाना है। इसे लेकर मंगलवार को सिराथू ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी सिराथू भावेश शुक्ल के नेतृत्व में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 24 अप्रैल से 10 मई तक चलाये जाने वाले अभियान को लेकर उन्होंने जरूरी निर्देश दिये। बैठक के दौरान बीडीओ भावेश शुक्ल ने कर्मचारियों से अभियान को सफल बनाने की का आवाहन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू अधीक्षक डॉ. औचित्य सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल से 10 मई तक विश्व टीकाकरण सप्ताह चलाया जाएगा। इसमें पांच से 15 वर्ष आयु के बच्चों को डिप्थीरिया कंटेनिंग वैक्सीन (टीडी) लगाया जाएगा। वैक्सीनेशन के बारे में विद्यालयों में बच्चों को जागरूक कर उनका टीकाकरण किया जाएगा। इस दौरान जागरूकता के लिए अभिभावकों को भी टीकाकरण से संबंधित जानकारियां दी जाएगी। टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों की समस्त टीम पूर्ण रूप से सहयोग करेगी। अधीक्षक ने बताया कि फाइलेरिया की जांच किट द्वारा कक्षा एक तथा दो के बच्चों का एक से 20 मई तक जांच की जाएगी। ऐसे में सभी अपने कार्यों के दायित्वों को समझते हुए कार्य करें। बैठक में सीडीपीओ ज्ञानमती देवी, बीपीएम मनोज प्रताप सिंह, यूनिसेफ बीएमसी अभय शंकर मिश्रा, डब्लूएचओ फील्ड मॉनिटर रविन्द्र नाथ शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।