श्रीपुर में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में 28 पर केस
श्रीपुर थाने के शाहपुर बतरहां गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई थी मारपीट ल ल ल ल ल

श्रीपुर थाने के शाहपुर बतरहां गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों में हुई थी मारपीट दोनों पक्षों की ओर से थाने में दर्ज करायी गयी एफआईआर, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाने के शाहपुर बतरहां गांव में शनिवार 19 अप्रैल को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दोनों पक्षों से दो लोग घायल हो गए, जिनका इलाज फुलवरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें चार अज्ञात समेत कुल 28 लोगों को नामजद किया गया है। एक पक्ष की ओर से फुलवरिया थाना क्षेत्र के रूपी बतरहां गांव निवासी तेज प्रकाश साह ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार उन्होंने शाहपुर बतरहां गांव में एक जमीन खरीदी है, जिस पर उसी गांव के निवासी मोहन साह, उनकी पत्नी अनीता देवी, पुत्री पल्लवी कुमारी, पुत्र पीयूष कुमार और चार अज्ञात लोगों ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई, जिससे वे घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से मोहन साह की पत्नी अनीता देवी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनका पति खेत में खड़ा था, तभी सत्यदेव साह ने जानबूझकर ट्रैक्टर उनके पैर पर चढ़ा दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। आरोप है कि जब इस घटना पर पूछताछ और विरोध किया गया तो केदार प्रसाद, तेज प्रकाश साह, वीरेंद्र प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, रामाशीष साह, विधवा कलावती कुंवर, माला देवी, कुसुम देवी, पुष्पा देवी, संध्या देवी, लालसा देवी, दिव्या देवी, रोशन कुमार, गोल्डी कुमारी और गुड़िया कुमारी ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इस संबंध में श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।