my wife and daughter threat to suicide said karnataka former dgp om prakash gupta before murder पत्नी और बेटी आत्महत्या की धमकी दे रहे.., हत्या से 3 दिन पहले कर्नाटक के पूर्व DGP ने बहनोई से क्या कहा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़my wife and daughter threat to suicide said karnataka former dgp om prakash gupta before murder

पत्नी और बेटी आत्महत्या की धमकी दे रहे.., हत्या से 3 दिन पहले कर्नाटक के पूर्व DGP ने बहनोई से क्या कहा

  • फोन पर बात करने के दौरान ओम प्रकाश भावुक हो गए थे और कहने लगे कि मेरी ‘पत्नी पल्लवी और मेरी बेटी’ दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों मुझे किसी से बात करने नहीं दे रहे हैं। दोनों को मेरा घर से बाहर निकलना पसंद नहीं आ रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवादताता, बेतियाTue, 22 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी और बेटी आत्महत्या की धमकी दे रहे.., हत्या से 3 दिन पहले कर्नाटक के पूर्व DGP ने बहनोई से क्या कहा

कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश गुप्ता की बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर हुई हत्या से उनके बहनोई छेदी प्रसाद आजाद भी आहत हैं। साले की हत्या की खबर मिलते ही उनके परिवार में मातम छा गया। ओम प्रकाश गुप्ता की बड़ी बहन का ससुराल योगापट्टी प्रखंड के मच्छरगांवा बाजार में है। उनके बड़े बहनोई छेदी प्रसाद आजाद ने बताया कि तीन दिन पहले 18 अप्रैल को उनकी बात साले ओम प्रकाश से हुई थी। ओमप्रकाश ने बेंगलुरु से फोन किया था।

फोन पर बात करने के दौरान ओम प्रकाश भावुक हो गए थे और कहने लगे कि मेरी ‘पत्नी पल्लवी और मेरी बेटी’ दोनों आत्महत्या करने की धमकी दे रहे हैं। दोनों मुझे किसी से बात करने नहीं दे रहे हैं। दोनों को मेरा घर से बाहर निकलना पसंद नहीं आ रहा है। उन्होंने बहनोई को बताया कि अकेले में कुछ करने पर पत्नी व बेटी रोक लगा रही है। आज किसी तरह घर से बाहर निकलकर आपसे व परिवार के अन्य लोगों से फोन पर बात कर रहा हूं । छेदी प्रसाद ने कहा कि ओम प्रकाश जबतक सर्विस में थे तबतक परिवार में सबकुछ बढ़िया से चल रहा था। लेकिन उनके सेवानिवृत्ति के बाद से साले की पत्नी पल्लवी का व्यवहार ठीक नहीं था।

ये भी पढ़ें:BJP नेता के घर शराब पार्टी, बाहर निकलते ही प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
ये भी पढ़ें:बोकारो लैंड डील की जांच बिहार पहुंची, पटना-बांका में ED की रेड से खलबली

पल्लवी अपने पति को हमेशा अपने दबाव में रखती थी। घर पर उन्हें किसी से मिलने की इजाजत नहीं देती थी। छेदी प्रसाद ने बताया कि फोन पर किसी से बात नहीं करने दिया जा रहा था। विदित हो कि ओम प्रकाश गुप्ता का जन्म पश्चिम चम्पारण के बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी परसौनी गांव में हुआ था। उन्होंने उच्च शिक्षा हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें:कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, खून से लथपथ मिली लाश; हिरासत में पत्नी
ये भी पढ़ें:हमारे थाने का मामला नहीं, बच्ची से रेप के बाद परिजनों से बोली पटना पुलिस