बारिश से मकई, अनानास और चाय के किसानों को होगा फायदा
पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों में मंगलवार रात से गुरुवार सुबह तक रुक रुक कर हो रही बारिश पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों में मंगलवार रात से गुरुवार सुबह त

पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के सभी 22 पंचायतों में मंगलवार की रात से रुक- रुककर हो रही बारिश से किसानों में खुशी का माहौल है। इधर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा ने बताया कि हो रही वर्षा से कुछ फसलों को फायदा तो कुछ फसलों को नुकसान भी हो सकता है। इससे मकई की खेती करनेवाले उन किसानोँ को नुकसान होगा, जिनकी मकई तैयार होकर खलिहान तक आ गया है। सब्जी की खेतों में पानी का जमाव हो जाने से नुकसान होने की संभावना है। हालांकि पोठिया में फिलहाल मक्के तैयार नहीं हुए हैं। बारिश से किसानो को लाखों रुपये की बचत हुई है। किसान जियाउल, हिमाउल अब्दुल्हा जाहीदुल, शाहिद, जोगन शर्मा, जुल्फकार अली, नूरुल हक, दीपनारायण शर्मा, मो.अलीमुद्दीन, मो.अब्दुल मजीद, नरेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह आदि दर्जनों किसानों ने बताया कि वर्षा से चाय, मक्के, पाट, अनानास, खीरा, करेला, प्रवाल, बैंगन, दलहन, तमाम फसलों को इससे फायदा हुई है। बसरते सब्जियों के खेतों में बरसाती पानी का जमाव न हो। पिछले एक माह से तेज धूप की वजह से किसानो को प्रत्येक दो चार दिनों में पटवन करना पड़ता था। लेकिन जो वारिश हुई है, इससे किसानो को कम से कम 15 दिनों तक पटवन की आवश्यकता नहीं होगी। इससे जहां एक ओर ईंधन की बचत हुई। वहीं किसानों को इस बारिश से पटवन का खर्च भी बच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।