बारिश से पोठिया में जलजमाव से परेशानी
पोठिया। निज संवाददाता बारिश से पोठिया में जलजमाव परेशानीबारिश से पोठिया में जलजमाव परेशानीबारिश से पोठिया में जलजमाव परेशानीबारिश से पोठिया में जलजमाव

पोठिया। पिछले दो दिनों की बारिश से पोठिया प्रखंड के कई रास्ते, खेत-खलिहान जलजमाव की चपेट में आ गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं इससे आवाजाही में भी दिक्कतें बढ़ गई है। मौसम का मिजाज बदलते ही हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। किसानों ने बताया कि इस वर्षा से आम की फसल अच्छी होने की संभावना है। वहीं साग सब्जियों की खेत अधिक नमी के बाद यदि कड़ी धूप हो तो पौधे सूखने का खतरा है। हल्दीबाड़ी, कोवाबाड़ी, सेठाबाड़ी, छतरगाछ बाजार, मवेशी हाट, बालूबाड़ी, इंदरपुर सहित दर्जनों गांवों के संकरे रास्ते में बरसाती पानी का जमाव होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।