झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक: माध्यमिक आचार्य निर्णय का विरोध, आंदोलन की चेतावनी
हजारीबाग में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक में राज्य सरकार के माध्यमिक आचार्य संवर्ग से संबंधित निर्णय का विरोध किया गया। सभी जिला इकाइयों ने मिलकर शिक्षकों की लंबित मांगों के लिए संघर्ष का निर्णय...

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि । झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर की अध्यक्षता और प्रांतीय संरक्षक सुनील कुमार के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार के कैबिनेट द्वारा हाल ही में पारित माध्यमिक आचार्य संवर्ग से संबंधित निर्णय का कड़ा विरोध किया गया। सभी जिला इकाइयों ने एक स्वर में इस निर्णय की खामियों और शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर अन्य शिक्षक संघों के साथ समन्वय स्थापित कर एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार करते हुए संघर्ष व आंदोलन का रास्ता अपनाने का निर्णय लिया गया। जिसका उद्देश्य सरकार के वर्तमान निर्णय को शिक्षा और राज्य के युवाओं के हितों के खिलाफ बताते हुए इसका व्यापक विरोध करना है। बैठक में प्लस टू शिक्षकों के प्रति विभागीय उपेक्षा और अन्याय के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने पर भी निर्णय लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।