Social Media Controversy Sparks Outrage in Dahana Village Police File Case Against Accused सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsSocial Media Controversy Sparks Outrage in Dahana Village Police File Case Against Accused

सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी

Hapur News - पुलिस ने शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ किया मुकदमा खिलाफ किया मुकदमा दर्ज पुलिस ने मामले की जांच की शुरू थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना का मामल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 11 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डहाना में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी कर दी। जिससे लोगों के मन में काफी आक्रोश है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव नरेना निवासी एक नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव डहाना निवासी भवेंद्र सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर गांव नरेना निवासी नजाकरत अली ने एक अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद लोगों में उस टिप्पणी को लेकर काफी आक्रोश हो गया। माहौल खराब न हो इसके लिए उसने पुलिस से शिकायत की हैं। उसने बताया कि फेसबुक पर नजाकरत ने गौ माता के मूत्र और गोबर को लेकर टिप्पणी की थी। जिसमें मंदिर में गौ मूत्र और गोबर को चढ़ाने की बात की गई है और दूध, दही, मेवा को भगवान को न देकर गरीबों को बांटने की बात की है। जिसके बाद लोगों में इस टिप्पणी को लेकर काफी आक्रोश है।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मित्तल ने बताया कि आरोपी नजाकरत अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, जो भी तथ्य सामने आते है, उन तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।