मूर्ति विसर्जन के दौरान आपस में उलझे, मारपीट
दारू थाना के हरली गांव में बसंती दुर्गा पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस में झड़प हुई। कैलाश विश्वकर्मा और नागेश्वर राम के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने मामला शांत करवाया। दूसरे दिन महेंद्र...

दारू, प्रतिनिधि। दारू थाना अंतर्गत हरली गांव में हर वर्ष की भांति बसंती दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। मूर्ति विसर्जन जुलूस में नाचने के दौरान कैलाश विश्वकर्मा नागेश्वर राम के बीच झड़प हो गया। जिसे देख जुलूस में शामिल ग्रामीणों व पूजा कमिटी के लोगों ने समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। मूर्ति विसर्जन के दूसरे दिन दूसरे पक्ष के लोगों ने 9 अप्रैल को महेंद्र विश्वकर्मा के घर पर करीब 150 लोग हमला कर घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना से भयभीत होकर महेंद्र विश्वकर्मा ने दारू थाना में जान माल की सुरक्षा व हमलावरों पर कानूनी कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया। दारू थानाप्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 अप्रैल को मामला दर्ज किया।वही दूसरे पक्ष के लोगों ने दारू थाना में आवेदन देकर कहा है कि रामनवमी जुलूस के दौरान कैलास विश्वकर्मा के द्वारा धक्का दिया गया। दूसरे पक्ष के आवेदन के आधार पर दिनांक 10 अप्रैल को कांड संख्या 40/25 व मामला दर्ज कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।