वज्रपात से युवक झुलसा, एक मवेशी की मौत, दूसरा गंभीर
भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में गुरुवार की

भरगामा। निज संवाददाता भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-9 में गुरुवार की सुबह मवेशी चरा रहे एक युवक वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गए । इस हादसे में एक भैंस की मौत हो गई। जबकि दूसरी भैंस बुरी तरीके से झुलस गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयनगर वार्ड संख्या 9 निवासी दिलीप यादव के 25 वर्षीय पुत्र विकास यादव रोज की तरह गुरुवार सुबह करीब पांच बजे अपने सभी मवेशियों को लेकर बहियार चराने गया था । इसी दौरान तेज मेघ गर्जन के साथ अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आ गया । इससे एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी भैंस झुलस गई। वही भैंस चरा रहा युवक विकास यादव भी झुलस गया । सूचना पर परिजनों ने उसे अचेतावस्था मे एंबुलेंस के माध्यम से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत गंभीर बताई गई है। इधर मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह, समाजसेवी सुमन सिंह, रमन सिंह , परम यादव, कुमुद कुमार यादव, सौरभ कुमार यादव, सुधीर यादव , रंजन यादव , समीर मिश्रा आदि ने भरगामा अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र को घटना की जानकारी देते हुए आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।