भगवान महावीर स्वामी की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली
Bulandsehar News - श्री दिगंबर जैन समाज ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई। इस मौके पर पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा और मंदिर को सजाया गया। विभिन्न बैंड बाजों और झांकियों ने...

श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा गुरुवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। समाज के लोगों में जयंती पर उत्साह देखने को मिला। इस दौरान नगर में पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली गई। लाल कुंआ स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से फूलों से सजाया गया। पालकी यात्रा जिधर से निकली उधर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विभिन्न बैंड बाजे एवं झांकियों ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। श्रद्धालुओं ने रथ को अपने हाथों से खींचा। गुरुवार को नगर के लाल कुआं स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर पर सुबह से श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो गए। नए वस्त्र धारण कर श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा अर्चना की और मनौतियां मांगी। मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना हुई और इसके बाद सभी भगवान महावीर स्वामी के बारे में बताया गया। श्रद्धालुओं को बताया गया कि भगवान महावीर स्वामी स्वयं की इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर जैन धर्म के तीर्थंकर बने। उन्होंने दुनिया को पंचशील सिद्धांत दिया है। सुबह पूजन के बाद पालना झुलाकर जन्मोत्सव मनाया गया। इसके बाद उन्हें पालकी में विराजमान किया गया। समाज के लोगों ने मंदिर से पालकी शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। पालकी शोभायात्रा निकालकर भगवान महावीर स्वामी को नगर भ्रमण कराया गया। पालकी शोभायात्रा लाल कुआं, चौक बाजार, अंसारी रोड, मालवीय मार्ग, डिप्टी गंज, बूरा बाजार होते हुए वापस लाल कुआं स्थित मंदिर पर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पालकी शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समापन पर प्रसाद का वितरित किया गया। विभिन्न झांकियों ने उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर वीरसैन जैन, अनंत जैन, दिनेश जैन, संजय, अरूण, अमृत लाल, नितिन, अंकुश, पीयूष, अभिषेक, सीमा, स्वीटी, ममता, नूतन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।