Peaceful Ram Navami Procession in Hazaribagh Thanks to Conservation Committee s Leadership युवाओं ने रामनवमी में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPeaceful Ram Navami Procession in Hazaribagh Thanks to Conservation Committee s Leadership

युवाओं ने रामनवमी में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

हजारीबाग में रामनवमी पर आयोजित जुलूस का शांतिपूर्ण समापन संरक्षण समिति की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण हुआ। अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान के नेतृत्व में समिति ने अशांति को रोका और श्रद्धालुओं का उत्साह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 11 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
युवाओं ने रामनवमी में बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। हजारीबाग के रामनवमी परंपरा के अवसर पर आयोजित जुलूस का शांतिपूर्ण समापन होने में संरक्षण समिति की अहम भूमिका रही। संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान के कुशल नेतृत्व में समिति ने न सिर्फ समर्पण का परिचय दिया, बल्कि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अशांति या व्यवधान को रोका, जिससे आम जनता एवं श्रद्धालुओं में उत्साह का संचार बना रहा। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निशांत कुमार प्रधान ने बताया कि हमारी टीम ने जुलुस के प्रारंभ से समापन तक बिना थके सक्रिय रहे ताकि अखाडाधारिओं श्रद्धालुओं और आम जनता का समर्पित उत्साह बना रहे। प्रत्येक व्यक्ति ने अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी से निभाया, जिससे जुलूस को एक शांतिपूर्ण एवं यादगार अनुभव मिला। रामनवमी संरक्षण समिति के संरक्षक राजकुमार यादव ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी हमारी पहचान है और इस पहचान को और बेहतर स्वरूप देने के लिए संरक्षण समिति आगे भी कार्य करते रहेगी l मौके पर समिति के महामंत्री ओम प्रकाश गोप संरक्षक राजेश गोप , बप्पी करण, ओम प्रकाश सिन्हा, केदार साव मोहन कुमार, अजय साव, ज्योति सिन्हा, लब्बू गुप्ता , अमरेश कुमार सिंह, सहित संरक्षण समिति के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।

संजर मल्लिक सेवा में जुटे रहे

हजारीबाग। समाजसेवी संजर मलिक राम भक्तों के साथ पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे। वे झांकियों के साथ चलते रहे, लोगों से हंसते हुए गले मिलते रहे और लाठी अखाड़ों में भाग लेने वाले युवाओं से आत्मीयता से मिले। उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए यह दिखाया कि हजारीबाग में आपसी प्रेम और भाईचारा आज भी जीवित है। इंदरपुरी स्थित उनके निवास स्थान पर मंडई, नूरा, कोलघट्टी, नगवा, चुरचू, सियारी, मटवारी, कोर्रा, जबरा, पबरा, गदोखर, पेलावल, खुटरा, अतिया, जलमा आदि क्षेत्रों से आए अखाड़ा दलों का भव्य स्वागत किया गया। फूल-मालाएं, गुलदस्ते, पानी, शरबत और चाय के साथ उनका आदर सत्कार किया गया, जो रात 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह तक चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।