Polling Results Announced for PACS Chairperson Elections in Paukahali Rasia and Dallegaon पैक्स चुनाव में मो़ तौहीद, नरेश, अनवर आलम विजयी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPolling Results Announced for PACS Chairperson Elections in Paukahali Rasia and Dallegaon

पैक्स चुनाव में मो़ तौहीद, नरेश, अनवर आलम विजयी

पौआखाली। एक संवाददाता पैक्स चुनाव में मो़ नरेश, अनवर आलम विजयीपैक्स चुनाव में मो़ नरेश, अनवर आलम विजयीपैक्स चुनाव में मो़ नरेश, अनवर आलम विजयीपैक्स

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजFri, 11 April 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
पैक्स चुनाव में मो़  तौहीद, नरेश, अनवर आलम विजयी

पौआखाली, एक संवाददाता। पौआखाली नगर पंचायत, रसिया और दल्लेगांव पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए बुधवार को मतदान हुआ। पौआखाली में 53% यानी 1457 मतदाताओं ने वोट डाले। रसिया में 58% यानी 1387 मतदाताओं ने मतदान किया। दल्लेगांव पंचायत में 51% यानी 1966 मतदाताओं ने वोट डाले। देर संध्या में प्रखंड मुख्यालय में मतगणना शुरू हुई। रात में परिणाम घोषित किए गए। पौआखाली से मो. तौहीद को 741 और मकसूदा को 664 वोट मिले। तौहीद 77 वोटों से जीते। रसिया में नरेश गणेश को 1620 और महेश को 319 वोट मिले। नरेश 1301 वोटों से विजयी हुए। दल्लेगांव पंचायत में अनवर आलम को 1126 और नौशाद को 721 वोट मिले। अनवर आलम 405 वोटों से जीते। विजयी प्रत्याशियों को अधिकारियों ने प्रमाणपत्र सौंपा। सुरक्षा के लिए मतगणना केंद्र और प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी, अपर थानाध्यक्ष विनिता कुमारी, सब इंस्पेक्टर दिवाकर उपाध्याय, जितलेश कुमार और शत्रुघ्न कुमार पुलिस बल के साथ तैनात रहे। मतगणना बीडीओ सह निर्वाचन अधिकारी अमहर अब्दाली की देखरेख में हुई। जीत की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया। साथ ही एक दूसरे का मुंह भी मिठा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।