ई- रिक्शा चालकों ने बैठक करके रणनीति बनाई
Ayodhya News - अयोध्या में ई-रिक्शा चालकों ने एक बैठक की, जिसमें अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम को जोन में बांटने का विरोध किया गया। चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे मुख्यमंत्री योगी...
Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याFri, 11 April 2025 02:06 AM

अयोध्या। ई- रिक्शा कल्याण समिति के बैनर तले चालकों ने बैठक की। इसमें अयोध्या कैंट और अयोध्या धाम को जोन मे बांटने का विरोध किया गया तथा आन्दोलन पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि ई- रिक्शा चालकों की मांगे पूरी न होने पर परिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। मांग किया कि जिला प्रशासन ने अयोध्या धाम को जोन- वन अयोध्या कैंट को जोन- टू में बांटकर यातायात को सुधारने के लिए कदम उठाया है, लेकिन अयोध्या कैंट के ई- रिक्शा चालकों को अयोध्या धाम में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और रोजगार छीना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।