Two brothers sleeping in the house were burnt alive father came to save his sons also got burnt a painful accident घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने पहुंचा पिता भी झुलसा; दर्दनाक हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Two brothers sleeping in the house were burnt alive father came to save his sons also got burnt a painful accident

घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने पहुंचा पिता भी झुलसा; दर्दनाक हादसा

खगड़िया जिले में घर में सोए दो भाई जिंदा जल गए। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं बेटों को बचाने गए पिता भी झुल गया। इस दर्दनाक हादसे में चार घर भी जलकर खाक हो गए। अगलगी की घटना से लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, एक प्रतिनिधि, चौथम/खगड़ियाSun, 30 March 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
घर में सो रहे दो भाई जिंदा जले, बेटों को बचाने पहुंचा पिता भी झुलसा; दर्दनाक हादसा

खगड़िया जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत बंगलिया गांव में रविवार को अगलगी की घटना में घर में सोए में दो सहोदर मासूम भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बेटे को बचाने में पिता भी झुलस गया। मृतकों की पहचान संजय सिंह के पांच वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार और दो वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के तौर पर हुई है। जबकि पिता संजय भी झुलस गया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में दमकल की पांच छोटी-छोटी गाड़ियां आई। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

इधर घटना की सूचना के बाद सदर एसडीपीओ मुकुल रंजन और चौथम सीओ रवि राज व मानसी थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार अगलगी की घटना में बंगलिया गांव के संजय सिंह और अजय सिंह के दो-दो घर भी पूरी तरह से जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने बताया कि रविवार को अचानक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई। जब तक ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जाता, तब तक चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

ये भी पढ़ें:दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत, मॉर्निंग वाक पर टूटा रफ्तार का कहर
ये भी पढ़ें:पोखर में डूब गईं दो सगी बहनें, मौत से परिवार में पसरा मातम

घटना के समय घर में दो सहोदर भाई सोए हुए थे। सन्नी और सूरज को घर से निकालने के लिए उसका पिता संजय सिंह दौड़ा, लेकिन बच्चे को नहीं बचा सके। तभी चदरा गिर जाने से बच्चे घर में ही रह गए। आग इतना भयानक रूप ले लिया था कि बच्चे को घर से बाहर नहीं निकाला जा सका। इस दौरान बच्चों की जलकर घर में ही दर्दनाक मौत हो गई। इधर चौथम सीओ रवि राज ने बताया कि अगलगी की घटना में दो मासूम की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़ित परिवार को अनुग्रह राशि देने का प्रक्रिया की जा रही है।